Thursday, 20 February 2020

घमंडी गुलाब | Hindi



घमंडी गुलाब



-सौ. भक्ति सौरभ खानवलकर

-कोलंबिया, साउथ कैरोलिना, यू. एस. .

आर्टिकल को और भी रोचक बनाने के लिए आर्टिकल का ऑडियो, मेरी आवाज़ में। इसे सुनने की लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें।

            
             बहुत समय पहले की बात है, दूर किसी जगह पर एक गुलाब का पौधा था। जिसे अपनी सुंदरता पर बहुत घमंड था। और वह हमेशा अपने पास उगने वाले कांटेदार कैक्टस के पौधे को भला-बुरा कहता रहता था।
        हर रोज़ वह खूबसूरत गुलाब का पौधा कैक्टस के पौधे को अपमानित कर उसे कोसता रहता था। यह सब देखते व सुनते हुए कैक्टस का पौधा चुप रहता था। इन दोनों के आसपास रहने वाले दूसरे पौधों ने गुलाब और कैक्टस के पौधों के बीच दोस्ती कराने की बहुत कोशिश की। लेकिन अपने घमंड के कारण गुलाब के पौधे ने कैक्टस के पौधे से दोस्ती करने के लिए साफ मना कर दिया।
         एक बार उस जगह भीषण गर्मी पड़ी। सब दूर पानी सूख गया। पौधों के लिए भी पानी नहीं बचा। गुलाब धीरे-धीरे मुरझाने लगा। उसकी खूबसूरत पंखुड़ियां सूखने लगीं और वह अपना खूबसूरत रंग खोने लगा। उस दौरान गुलाब के पौधे की नज़र कैक्टस के पौधे पर पड़ी तो उसने देखा एक छोटी-सी चिड़िया कैक्टस के पौधे में अपनी चोंच मारकर उसमें जमा पानी पी कर अपनी प्यास बुझा रही है। शर्म के मारे, लेकिन हिम्मत करके गुलाब के पौधे ने कैक्टस के पौधे से पूछा कि, "क्या वह उसे भी पीने के लिए थोड़ा पानी दे सकता है?" गुलाब के पौधे की भली-बुरी बातें भूल उदारता से तपती गर्मी में गुलाब के पौधे को पानी देकर कैक्टस के पौधे ने मदद की। अपनी करतूतों से शर्मसार गुलाब के पौधे ने कैक्टस के पौधे से माफी मांगी और दोनों हमेशा के लिए दोस्त बन गए।

शिक्षा- इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि गुलाब के पौधे की तरह किसी को भी उसकी बाहरी सुंदरता से नहीं परखना चाहिए और कैक्टस के पौधे की तरह खुद में अच्छाई को पहचान कर हमेशा अपना मन साफ रख दूसरों के प्रति उदार रहना चाहिए। हमें हमारी किसी भी अच्छाई पर या कोई भी बात पर कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए। कोई नहीं जानता दोस्तों! जीवन में कब और कैसे किसी की मदद की आवश्यकता पड़ जाए।


अपने सजेशन व कमेंट देने के लिए कमेंट बॉक्स में सजेशन लिखकर पब्लिश आवश्य करें



6 comments:

  1. Very Sweet Story ....Good Message
    ShaishavNeha Bhatnahar

    ReplyDelete
  2. Very Sweet Story ....Good Message
    ShaishavNeha Bhatnahar

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर शिक्षा प्रद कहानी।

    ReplyDelete