साबूदाना वड़ा
Cooking is a fun and art. So, enjoy!😀
साबूदाना वड़ा एक बहुत ही स्वादिष्ट, आसान और जल्दी बनने वाली डिश है। व्रत के दिनों में साबूदाना वड़ा बनाना पहली पसंद होती है।
जल्दी बनने वाला, आसान और स्वादिष्ट साबूदाना वड़ा विधि -
साबूदाना वड़ा बनाने के लिए सामग्री (2-3 लोगों के लिए) -
- एक कटोरी साबूदाना (रात भर गलाया हुआ)
- तीन मध्यम आकार के उबले हुए आलू
- तीन से चार चम्मच भुनें हुए मूंगफली दानों का पाउडर
- नमक
- लाल मिर्च पाउडर
- 1.5 चम्मच जीरा
- एक चम्मच नीबू का रस
- 1 इंच अदरक का टुकड़ा कीस के या 1.5 चम्मच अदरक का पेस्ट
- दो बारीक कटी हुई हरी मिर्च
- बारीक कटा हुआ हरा धनिया
- मूंगफली का तेल (डीप फ्राई या शैलो फ्राई के लिए)
साबूदाना वड़ा बनाने की विधि -
Step 1 - एक बर्तन में उबले हुए आलू के छिलके निकालकर अच्छे से मैश कर लें।
स्वादिष्ट… 😋साबूदाना वडे परोसने के लिए तैयार हैं!🍲 इसे आप दही या फरियाली हरी चटनी (इसकी रेसिपी बहुत जल्द आपसे शेयर करूंगी) के साथ सर्व करें।😃
इस रेसिपी को इंग्लिश में देखने के लिए यहां पर क्लिक करें👇
यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो और आपके कोई सुझाव हों तो प्लीज कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखें।
कमेंट करके मुझे ज़रूर बताएं की आप अगली कौन सी रेसिपी सीखना चाहते हैं।
कमेंट करके मुझे ज़रूर बताएं की आप अगली कौन सी रेसिपी सीखना चाहते हैं।
यह रेसिपी आपके साथ शेयर करके बहुत अच्छा लगा। तो मिलते हैं अगली ऐसी ही किसी नई स्वादिष्ट रेसिपी के साथ। तब तक के लिए खुश रहिए और खाते रहीए!😊






Nice recipe.... Good going dear
ReplyDeleteI'll try it
This comment has been removed by the author.
DeleteThank you Didi 🙂👍
Delete