ईमानदारी का ईनाम
-सौ. भक्ति सौरभ खानवलकर
-कोलंबिया, साउथ कैरोलिना, यू. एस. ए.
एक समय की बात है एक छोटे से कस्बे में जो एक नदी के किनारे बसा था, वहां मोनू नाम का एक आदमी रहता था। जो पेशे से पेंटर था। लोगों के घरों की पुताई करके इतना कमा लेता था कि बस पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी मिल जाती थी। मोनू बहुत ही मेहनती और ईमानदार व्यक्ति था। एक दिन उस कसबे का जमींदार मोनू के पास आया और उसे कहा कि वह उसकी नाव को सुंदर रंगों से रंग दे। जमींदार उसे उसका मेहनताना जो मोनू कहेगा वह दे देगा। नाव देखकर मोनू ने जमींदार से नाव को रंगने का शुल्क निश्चित किया। मोनू ने तुरंत अपना काम शुरू किया। लेकिन उसने देखा कि नाव में एक बड़ा छेद था। उसने अपनी सूझबूझ और ईमानदारी के चलते सबसे पहले नाव को दुरुस्त किया और फिर उस नाव को रंगा। खूबसूरत रंगी हुई नाव देखकर जमींदार खुश हुआ और उसने मोनू से कहा कल शाम को आकर अपना मेहनताना ले जाना।
अगले ही दिन सुबह जमींदार का परिवार उस नाव में सवार होकर नदी की सैर करने के लिए निकल गया। एक महीने की छुट्टी के बाद जमींदार के घर काम करने वाला नौकर उसी दिन लौटा और बाहर नाव ना देखकर जमींदार से नाव के बारे में पूछने लगा। जमींदार ने बताया कि उसका परिवार नाव में सवार होकर नदी में सैर करने के लिए गया है। यह सुनते ही नौकर ने जमींदार को बताया कि उस नाव के नीचे एक छेद था। यह बात सुनते ही जमींदार के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। लेकिन तभी नदी की सैर करके जमींदार का परिवार सकुशल घर लौट आया। यह देख जमींदार बहुत खुश हुआ।
जब शाम को मोनू अपना मेहनताना लेने जमींदार के पास पहुंचा तो जमींदार ने मोनू को तय रुपए से अधिक रुपए दिए। जब मोनू ने रुपए गिने तो उसने जमींदार से कहा कि उन्होंने उसे गलती से अधिक रुपए दे दिए हैं। यह बात सुन जमींदार ने मोनू से कहा की उसने नाव के नीचे का छेद अपना काम समझकर ईमानदारी से दुरुस्त कर दिया और ना ही उसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क मांगा। यदि वह ऐसा नहीं करता तो उसका परिवार नदी में बह जाता और वह अपने परिवार को खो देता। मोनू की सच्ची ईमानदारी और मेहनत से खुश होकर अधिक धन भेंट स्वरूप दिए।
शिक्षा- इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है की मेहनत के साथ-साथ मनुष्य को हर काम ईमानदारी से करते रहना चाहिए क्योंकि ईमानदारी का ईनाम मनुष्य को अपने जीवन में अवश्य मिलता है।

बोहोत बढ़िया संदेश । Keep it up.
ReplyDeleteShaishavNeha Bhatnagar
अति उत्तम कहानी के माध्यम से अच्छी सिखाया।
ReplyDeleteVery nice short moral story 👌👍
ReplyDelete